पुणे, १० जानेवारी (वार्ता.) -
१२ जनवरीसे पुणेमें संपन्न हो रहे दसवें ‘पुणे आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सव’में हिंदुद्वेषी चित्रकार म.फि. हुसेनका उदात्तीकरण करनेवाला ‘थ्रू द आईज ऑफ पेंटर’ यह चलचित्र प्रदर्शित किया न जानेके संदर्भमें आज हिंदुत्ववादीयोंने इस महोत्सवके आयोजक संतोष उनेछाको निवेदन दिया । हिंदु जनजागृति समितिके मुंबई, ठाणे एवं रायगड जनपदके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने मुख्य आयोजक जब्बार पटेलको दूरभाषद्वारा यह चलचित्र प्रदर्शित न करनेकी मांग की । चर्चाके अंतमें पटेलने यह लघु चलचित्र प्रदर्शित न करनेका आश्वासन श्री. वटकरको दिया । इस चित्रपट महोत्सवमें कुल २४० चित्रपट प्रदर्शित किए जानेवाले हैं । उसमें हिंदु देवतओंके नग्न चित्र आरेखित करनेवाले म.फि. हुसेनको श्रद्धांजलीके रूपमें हुसेनका उदात्तीकरण करनेवाला यह चलचित्र प्रदर्शित किया जानेकी जानकारी हिंदु जनजागृति समितिको प्राप्त हुई । तद्नुसार समितिसहित अन्य हिंदुत्ववादी संगठनोंकी ओरसे हिंदूंओंकी धार्मिक भावनाओंको ठेस पहुंचानेवाले चित्र आरेखित करनेवाले हुसेनका चलचित्र इस महोत्सवमें प्रदर्शित किया न जाए, इस आशयका निवेदन आयोजक उनेछाको दिया गया । इस समय स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मृति प्रतिष्ठानके श्री. विद्याधर नारगोलकर, समस्त हिंदु आघाडीके श्री. मिलिंद एकबोटे, अभिनव निर्माण प्रतिष्ठानके श्री. श्री बोडके, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सुनील घनवट, श्री. विलास गायकवाड आदी उपस्थित थें ।
Source : Hindu Janjagruti Samiti
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.